बिजनौर। संविधान जागरूकता महासम्मेलन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि संविधान बचाने के लिए आंदोलन करना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रपौत्र भीमराव यशवंत सिंह ने किया।

रविवार को हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में बौद्ध आंबेडकरी विचारधारा व विभिन्न संगठनों के साझा मोर्चा की ओर से संविधान जागरूकता महासम्मेलन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कलम और कैमरे पर भी बंदूक का पहरा है। उन्होंने देश की सत्ताधारी सरकार के साथ-साथ विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिन्हें आंदोलन करना चाहिए था, उन्होंने आंदोलन का रास्ता छोड़ दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार संविधान, कानून, चुनाव आयोग, किसी को भी नहीं मानती। ताकत के बल पर, पीटकर, कानून का डर दिखाकर हां जी कराना चाहती है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक सौ हारी हुई सीटों पर जीत के प्रमाणपत्र दिए गए। बिजनौर में भी तीन हारी हुई सीटों पर जीत का प्रमाणपत्र दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रपौत्र भीमराव यशवंत सिंह द्वारा सभी अतिथियों व मौजूद लोगों को संविधान के रक्षा की शपथ दिलाने के साथ हुआ। सभी अतिथियों को संविधान की किताब भी वितरित की गई। संचालन मुख्य संयोजक भंते सुमित रत्न थेरा ने किया। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, अधिवक्ता महमूद प्राचा, नगीना के सपा विधायक मनोज पारस, सेवानिवृत्त आईएएस आरके सिंह, शंभू कुमार सिंह, राजकुमार सैनी, डॉक्टर एमपी सिंह, वरिष्ठ कोतवाली देहात। राकेश टिकैत ग्राम जगन्नाथपुर में भाकियू कार्यकर्ता नितिन चौधरी के आवास पर पहुंचे। अधिवक्ता मोहम्मद आरिफ खां, किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बलजीत सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights