कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की दुस्साहसिक तरीके से हत्या करने का आरोपी विजय यादव उर्फ आनन्द हथियारों का सौदागर भी था। बिहार के मुंगेर में बने असलहों को वह सीवान में गुड्डू नाम के युवक से खरीदता था। फिर गुड्डू के कहने पर वह मुम्बई और मध्य प्रदेश में इन हथियारों को पहुंचाता था। दो माह पहले सीवान में गुड्डू की गिरफ्तारी पर वह जौनपुर अपने घर गया, फिर काठमांडू भाग गया था। काठमांडू में ही उसे असलम (पहले इसका नाम अशरफ कहा था) मिला, जिसने उसे जीवा की सुपारी दी थी।