जानसठ । ब्लॉक जानसठ के बीआरसी कार्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संकुल शिक्षको एवं ए आर पी की एक मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें
विद्यालय में बच्चों की दैनिक उपस्थिति बढाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं वार्षिक परीक्षा की तैयारी और परीक्षा को सूचितापूर्ण ढंग से कराने, नेट परीक्षा परिणाम एवं डाइट प्रशिक्षुओं द्वारा कराए गए निपुण असेसमेंट परिणाम की समीक्षा खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के द्वारा की गई तथा एआरपी रविन्द्र कुमार द्वारा विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया l दीक्षा एप के कक्षा शिक्षण में प्रयोग और साप्ताहिक प्रशिक्षण को समय से पूर्ण करने,प्रत्येक विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाने हेतु,नवीन सत्र में नामांकन बढ़ाने,पुस्तक वितरण आदि कार्य योजना पर चर्चा की गईl एआरपी कुलदीप कुमार के द्वारा निपुण विद्यालय बनाने हेतु 10 बिंदु टूल किट के बारे में अवगत कराया l इस दौरान मासिक मीटिंग में संकुल शिक्षक पुनीत अग्रवाल ,सचिन कुमार राजेश कटारिया ,सादिक अली, संजय कुमार ,गौरव पवार ,राघवेंद्र कुमार,सुधा देवी, अंजली,ऋतु आदि सभी संकुल शिक्षक उपस्थित रहे ।