श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई शुक्रवार को जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होगी। इस मामले के साथ हाल ही में कोर्ट द्वारा बल्क की के गए सात अन्य ज्ञानवापी से सम्बंधित मामलों की भी सुनवाई की जाएगी। यह एप्लीकेशन मूल वाद की वादी महिलाओं ने दी थी जिसपर मई माह में कोर्ट ने सभी को बालक कर दिया था। इसके अलावा आज ही अपर सत्र न्यायाधीश नवम विनोद यादव की अदालत अखिलेश और ओवैसी की हेट स्पीच मामले में सुनवाई होगी।
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी वाद के बाद कई सारे वाद श्रृंगार गौरी से सम्बंधित डाले गए। इन सभी वादों को एक साथ करने के लिए मूल वाद की वादी महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, रेखा पाठक व मंजू व्यास ने जिला जज की कोर्ट में एप्लिकेशन देकर सभी वादों को मूल वाद के साथ सुनने का प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रार्थना पात्र की सुनवाई के बाद कोर्ट ने मई माह में सभी मामलों को मूल वाद में बल्क कर दिया था। इसके सभी मामलों की एक साथ सुनवाई होगी।
इस मामले से मूल वाद की प्रमुख वादी राखी सिंह ने खुद को अलग करते हुए इसको गलत बताया था और उनके अधिवक्ता शिवम् गौड़ ने इसके खिलाफ कोर्ट में बहस की थी। इसके बावजूद कोर्ट ने इस मामले को बल्क कर दिया। इस मामले की सुनवाई 7 जुलाई नियत की गई थी। जिला जज की अदालत में इस मामले की सुनवाई दो बजे के बाद शुरू होने की उम्मीद है।
इसके अलावा आज अपर सत्र न्यायाधीश नवम विनोद यादव की अदालत में अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी पर हेत स्पीच मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की पुनर्विचार याचिका पर भी सुनवाई होगी। यह वाद कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था जिसके बाद जिला जज के यहां अपील की गई जिसके सुनवाई अब अपर सत्र न्यायाधीश नवम विनोद यादव की अदालत में हो रही है।