पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समझ और सूझबूझ से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ, जिसके लिए उनकी पूरे विश्व में जय-जयकार हो रही है। सुलतानपुर संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर आई श्रीमती गांधी ने बुधवार को सरतेजपुर गांव में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के बलिदान हुए कारसेवक स्व०राम बहादुर वर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि अयोध्या विकसित हो रहे नए स्वरूप के साथ सुलतानपुर का भी विकास होगा। मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सुलतानपुर के सीताकुंड घाट एवं प्रसिद्ध धोपाप धाम रामायण सर्किट से जुड़ेंगे तब इनका महत्व और बढ़ेगा।

मेनका संजय गांधी ने दौरे के दूसरे दिन जयसिंहपुर के हरिहरपुर गांव में श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर दर्शन के लिए पूजित अक्षत महिलाओं को वितरित किया। इसके बाद सराय जेहली गांव में बृहद जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होकर 200 फरियादियों की समस्याओं को सुना।

इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के सहयोग से एक दर्जन से अधिक समस्याओं को मौके पर निस्तारित कराया। जयसिंहपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं खुश हूं कि अयोध्या में भव्य व दिव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश की एकता के लिए बहुत जरूरी है। इससे एक नवीनता आएगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights