मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि से शाही ईदगाह को हटाने वाले केस के वादी दिनेश शर्मा का संकल्प चर्चा में है कि जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से औरंगजेब द्वारा बनाई गई शाही ईदगाह मस्जिद नहीं हट जाती, तब तक वह अपने पैरों में जूते चप्पल नहीं पहनेंगे। चिलचिलाती धूप में भी दिनेश शर्मा को नंगे पैर ही चलते फिरते देखा जा सकता है। दिनेश शर्मा ने कहा कि 1017 में महमूद गजनवी आया और उसने श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को तोड़ा, फिर हिंदुओं ने मंदिर को बनवाया।