मीरापुर। श्री शीतला माता (बबरे वाली) मंदिर में चौथे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मीरापुर के विख्यात श्री शीतला माता मेले में चौथे दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया तथा मनौती मांगी। मंदिर परिसर में आयोजित विशाल भंडारे से पूर्व श्री शीतला माता को भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर समिति के महामंत्री अनिरुद्ध शारदा ने बताया कि रात्रि में माता का भव्य जागरण होगा। व्यवस्था बनाने वालों में अनिरुद्ध शारदा, मा. चन्द्रपाल सिंह, विकास कौशिक, शोभित डागा, विभोर डागा, मोनू ठाकुर, टीटू शर्मा, शुभ शारदा, नवनीत शारदा, लक्ष्य डागा, गोविन्द कौशिक, अमन शारदा, उत्कर्ष शारदा, मनीष धीमान, रोहित लखोटिया, सहदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।