हापुड़ में डासना जेल के जेल वार्डर ने शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नाम रोशन किया। इस पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
दिल्ली में एक जून से 6 जून तक 22 Bore Free Pistol ( NR ) में 50 मीटर रेंज की 20th प्री स्टेट यूपी शूटिंग का आयोजन रायफल एसोसियेशन द्वारा किया गया। जिसमें डासना जेल के वार्डर गिरिराज सिंह ने भाग लिया। जिसमें गिरिराज को स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया। उनके साथियों ने स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।
विजेता खिलाड़ी का जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। जेल अधीक्षक ने कहा कि कहा कि हमारा लक्ष्य खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारना है। इसके लिए गिरिराज सिंह जैसे होनहार खिलाड़ी युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का काम करेंगे। खेल की दुनिया में आज हमने एक कदम और आगे बढ़ाया है।
उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आपकी अटूट ध्येयनिष्ठा, अथक परिश्रम और अद्भुत कौशल का प्रतिफल है। आपका भविष्य स्वर्णिम हो । सफलता का यह क्रम चलता रहे, यही कामना है। इस दौरान उनके सहयोगियों ने भी स्वागत किया।