डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) ऑनलाइन इंगेजमेंट-स्पेशल साइकल मई 2023 की अधिसूचना शनिवार, 20 मई को जारी करने के बाद विज्ञापित 12,828 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 22 मई से शुरू कर दी है। उम्मीदवार निर्धारित लास्ट डेट 11 जून 2023 तक जीडीएस भर्ती पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। डाक विभाग द्वारा जारी जीडीएस भर्ती मई 2023 अधिसूचना के मुताबिक शाखा डाकघरों में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) के तौर पर 12 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जानी है।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार निर्धारित तीन चरणों में अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। ये तीन चरण हैं – रजिस्ट्रेशन, अप्लाई ऑनलाइन और फीस पेमेंट। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन 12 से 14 जून 2023 के बीच कर सकेंगे।डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, आयु 11 जून 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights