अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सितम्बर महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के खिताब से नवाजा है।
गिल को सितम्बर महीने में एकदिवसीय मुकाबलों में 80 की औसत से 480 रन बनाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच से एक दिन पहले शुभमन गिल को ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। गिल को सितम्बर में उनकी शानदार फॉर्म के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
अटापट्टू सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटापट्टा को सितम्बर महीने के ‘खिलाड़ी ऑफ द मंथ’ के खिताब से नवाजा है।
आईसीसी ने श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू को सितम्बर माह के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा है।