मुजफ्फरनगर। शिवसेना के पश्चिम उत्तरप्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने मुकेश त्यागी को मुजफ्फरनगर जिला प्रमुख व भुवन मिश्रा को शिवसेना की युवा इकाई का नगर प्रमुख घोषित किया है, ओमकार पंडित को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,हिंदू जागरण मंच छोड़कर आए हरेंद्र शर्मा को शिवसेना जिला सचिव, मनोज चौधरी को युवा इकाई का नगर सचिव, सुशील कुमार को आई टी सेल का नगर प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर एक दर्जन युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की, क्रांतिसेना अध्यक्ष व शिवसेना के पश्चिम उत्तरप्रदेश राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवाओं को भगवा पटका पहना कर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण कराई, उन्होंने सभी से हिंदुत्ववादी एव जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए आवाज उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि जनता के बीच जाए बगैर संगठन का उत्थान संभव नहीं है, उन्होंने सभी नवनियुक्तों से एक माह के भीतर कार्यकारिणी के गठन के निर्देश दिए, पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता ललित मोहन शर्मा तथा संचालन प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी सुशील राणा, जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोएल, महानगर अध्यक्ष शरद कपूर, अनुज चौधरी, आलोक अग्रवाल, देवेंद्र चौहान, चौधरी ब्रह्मपाल, शैलेंद्र शर्मा, ललित रुहेला, उज्ज्वल पंडित, नरेंद्र शर्मा, विकास चौहान, उपस्थित रहे, अशोक त्यागी, सुनील यादव, वाशु मलिक, कार्तिक वर्मा, प्रशांत सोम, चिराग, आदि अनेक युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की।