मध्य प्रदेश में सागर के शाहपुर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे 10 से 14 साल के हैं। ये बच्चे शाहपुर में हरदौल बाबा मंदिर के पास शेड लगाकर पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे। तभी मकान की दीवार गिर गई और शेड के नीचे शिवलिंग बना रहे बच्चे इसकी चपेट में आ गए। फिलहाल घायल बच्चों में 1 एक को दमोह और बाकी बच्चों को सागर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि मलबे में दबने से 9 बच्चों की मौत हो गई है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घटनास्थल से सारा मलबा हटा दिया गया है। वहीं प्रशासन ने सीएम के आदेश पर मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदौल बाबा मंदिर में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी हो रहा था। मंदिर परिसर में काफी लोग मौजूद थे। तभी ये हादसा हो गया। मंदिर की दीवार गिरने से बच्चे मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने बच्चों को दीवार के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया। तब तक कई बच्चे दम तोड़ चुके थे।