एमपी में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आते जा रहे हैं, राज्य के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के भाषणों में तल्खी भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में बीजेपी की ओर से जहां सीएम शिवराजसिंह चौहान अपना किला बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मोर्चा संभाल रखा है। सीएम शिवराजसिंह ने प्रदेश के नीमच में कमलनाथ पर अनोखे अंदाज में राजनैतिक प्रहार किया। बाद में कमलनाथ ने भी अपने अंदाज में उन्हें जवाब दिया।

सीएम शिवराज सिंह विकास पर्व के क्रम में सोमवार को नीमच के मनासा पहुंचे थे जहां उन्होंने 1245.42 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया। यहां सीएम का रोड शो भी हुआ जिसके दौरान एक जगह मंच टूट गया जिसमें करीब तीन दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

इस मौके पर सीएम शिवराजसिंह ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया। यहां उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर जमकर सियासी हमला बोला। सीएम ने अनोखे अंदाज में कहा- ऐ कमलनाथ, जब तेरी पार्टी की सरकार थी, तब सड़कों में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़कें हैं कि गड्ढमगड्ढा है। गड्ढों में सड़कें ढूंढऩा पड़ती थी। सड़कों का अता-पता नहीं था। दादा, और मुझसे बात कर रहा है।

सीएम के इस अंदाज पर लोग खूब हंसे। कमलनाथ भी चुप नहीं बैठे। उन्होंने बाद में एक ट्वीट करते हुए सीएम से कहा कि— क्यों बौखला रहे हो! आपकी गालियों के बदले अपशब्द नहीं कहूंगा। ट्वीट में कमनाथ ने लिखा कि आपने मेरे लिए कहा कि तेरी पार्टी की सरकार थी, और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights