माफिया अतीक अहमद की हत्या और सूबे में होने वाले निकाय चुनाव, इन दोनों को लेकर इस समय यूपी की सियासत काफी गरम है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है. इटावा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए अतीक की हत्या, निकाय चुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान कहा कि अतीक अहमद को एफआईआर दर्ज होने के बाद सपा की सरकार में जेल भेजा गया था. जहां तक बात उमेश पाल शूटआउट की है तो वह घटना नहीं होनी चाहिए थी. उमेश पाल के पास सुरक्षा व्यवस्था भी थी. मगर फिर भी घटना हो गई. यहां राज्य सरकार की कानून व्यवस्था फेल हुई है.
शिवपाल सिंह यादव ने अतीक अहमद की हत्या पर बोलते हुए कहा कि अतीक अहमद को पुलिस बाहर लेकर आई. अतीक और अशरफ पुलिस संरक्षण में थे. मगर फिर भी यह घटना हो गई. राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई है. ये पूरी तरह से सरकार की विफलता है.
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पुलिस फोर्स लगा हुआ था. पुलिस के पास हथियार भी थे. मगर जब हत्याकांड को अंजाम दिया जा रहा था तब पुलिसकर्मियों ने अपने हथियारों का इस्तेमाल ही नहीं किया. सवाल उठता है कि ऐसे अपराधियों की हत्या करने की हिम्मत कैसे पड़ी. इस तरह की घटनाएं होने लगेंगी तो फिर अदालतों का काम क्या बचेगा.
शिवपाल सिंह यादव ने इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि सपा के चुनाव उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. हम और अखिलेश यादव मिलकर प्रचार करेंगे और निकाय चुनावों में विजय हासिल करेंगे.
इस दौरान शिवपाल यादव ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अधिकारियों के बल पर चुनाव में बेईमानी करवाती है. वह धन का भी इस्तेमाल करती है. इसलिए चुनाव जीतना जरूरी है.
शिवपाल यादव ने इस दौरान कहा कि सपा की पूरी कोशिश है कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को पूरे देश से हटाया जाए. सपा अपना संगठन मजबूत कर रही है.
इस दौरान शिवपाल यादव ने जातिय जनगणना पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जातिय जनगणना होना जरूरी है. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की जातिय जनगणना करवा पाएंगे. तभी आरक्षण भी लागू होगा.