बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ का ट्रेलर पिछले दिनों ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। यह फिल्म अगले महीने 9 जून को जियो सिनेमा में रिलीज होगी। जिसमें एक्टर मशीन मैन बनकर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं। इस बीच खबर है कि शाहिद कपूर जल्द ही एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया है। जाहिर है कि इससे पहले शाहरुख खान साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ ‘जवान’ में काम कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर ने साउथ के डायरेक्टर रोशन एंड्रूस संग हाथ मिलाया है। रोशन एंड्रूस पहले भी कई फेमस मलयालम फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वहीं अब पहली बार वह शाहिद कपूर को लेकर फिल्म बनाएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। जिसे सिद्धार्थ रॉय कपूर और जी स्टूडियो मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को टाइटल अभी तय नहीं हुआ है, हालांकि फिल्म की स्टोरी लाइन शाहिद को काफी पसंद आई है, जिसके बाद उन्होंने इसे साइन कर लिया है और डेट्स भी दे दी हैं। फिल्म को स्टोरी एक पुलिस वाले के इर्द-गिर्द घूमने वाली है, जो एक बड़ा हाई-प्रोफाइल केस हैंडल करने वाला है। फिल्म को लेकर अभी और जानकारी सामने नहीं आया है, यह भी तय नहीं है कि शाहिद कपूर ही पुलिस वाले के रोल में नजर आने वाले हैं।

बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब शाहिद कपूर और रोशन एंड्रूस एक साथ काम करते नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग इसी साल के दूसरे हाफ से शुरू कर दी जाएगी। मेकर्स को शाहिद कपूर की डेट्स मिल गई हैं। ऐसे में मेकर्स फिल्म को अब जल्द ही ऑनफ्लोर करने का प्लान बना रहे हैं। वहीं फिल्म के लिए शाहिद कपूर भी काफी एक्साइटेड हैं।

गौरतलब है कि शाहिद कपूर साल 2019 फिल्म ‘कबीर सिंह’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। हालांकि इसके बाद एक्टर ‘जर्सी’ में नजर आए। लेकिन उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है। लेकिन इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को काफी पसंद किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights