जानसठ। शासन के आदेश है कि ब्लॉक परिसर में महा के पहले व तीसरे बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस अधिकारियों के द्वारा लगाया जाए तथा क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर उनका समाधान किया जाए। लेकिन ब्लॉक परिसर में प्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न तों ब्लॉक परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है नए समाधान दिवस का कहीं बैनर लगा है यहां तक की अधिकारी व क्रमचारी ड्यूटी से नदारत रहते हैं ज्ञात रहे गत दिनों भी जिला अधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए उप जिला अधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने ब्लॉक का अचित के निरीक्षण कर ब्लॉक में कार्यालय में नदारत पाए गए अधिकारी व कर्मचारियों को नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया था उसके बाद भी ब्लॉक के महत्व अधिकारी व कर्मचारी सुधारने का नाम ले रहे हैं जिसके चलते वहां पर आने वाले फरियादी अपनी शिकायत लेकर आते हैं आखिर अपनी शिकायत किस अधिकारी व क्रमचारी के समक्ष रखें यह समझ में नहीं आता पूरे दिन फरियादी इधर से उधर चक्कर लगाते फिरते हैं यहां तक की ब्लॉक परिसर में प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी हेतु बड़े-बड़े होल्डिंग लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए उनका भी रखरखाव वहां के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा नहीं रखा जा रहा है जिसके कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। मीडिया कर्मियों द्वारा जब वहां जाकर समाधान दिवस की जानकारी लेनी चाहिए तो वहां समाधान में लगने वाले समाधान कक्षा में कुर्सियां खाली पड़ी थी वही हाजिरी रजिस्टर में भी दो-चार कर्मचारियों के द्वारा रजिस्टर में साइन किए आनन फानन में मीडिया कर्मियों को देखकर दो कर्मचारी कुर्सियों पर जाकर बैठ गये तथा और कर्मचारियों को फोन कर बुलाते रहे कर्मचारियों को यह भी जानकारी नहीं कि उनके बी डी ओ कार्यालय में हैं यहां कहीं ओर जगह पर है । एक कर्मचारी द्वारा वहीं बैठे हुए अपने अधिकारी से फोन कर जानकारी ली कि सर कहां हैं आप तो उधर से उन्होंने उत्तर दिया मैं ब्लॉक मोरना पर हूं। कार्यालय पर जनता की शिकायत किस प्रकार सुनी जा रही है यह आप देख सकते हैं जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं शिकायतों को सुन रहे हैं लेकिन उनके अधिकारी उनके कर्मचारी प्रदेश सरकार को बदनाम करने में कैसे तुले हैं यह आप इन तस्वीरों से देख सकते हैं। एसडीएम जानसठ- सुबोध कुमार से ब्लॉक में लगने वाले समाधान दिवस व कर्मचारीयो के समय से न पहुंचने के बारे में फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जांच करा मामले का संज्ञान लिया जाएगा।