शामली जिले में तैनात सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने पर धोखाधड़ी समेत गई गंभीर आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके पति ने आईआरएस अफसर बताकर धोखे से शादी की। तीन साल पहले तलाक होने के बाद भी उनके नाम का इस्तेमाल कर गलत कार्य कर रहा है। कौशांबी थाने पर पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

श्रेष्ठा की तरफ से आठ फरवरी को थाना कौशांबी पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका विवाह वर्ष 2018 में रोहित राज निवासी अमराई नवादा विहार हाल निवासी कौशांबी गाजियाबाद के साथ हुई थी। रोहित का परिचय उनके परिवार से मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से हुआ, जिसमें रोहित राज ने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी डिप्टी कमिश्नर रांची में तैनात होना बताया।

विवाह के कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि उनका पति कोई आईआरएस अधिकारी नहीं है, इसके बाद भी उसने वैवाहिक संबंध खराब नहीं किए। उसने रोहित व उसके परिवार की सभी आर्थिक मांगों को पूरा किया और 2018 में स्वयं की सैलरी पर लोन लेते हुए रोहित के कहने पर उसके पिता के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद भी रोहित के व्यवहार में बदलाव नहीं आया और वह बहुत से लोगों को पुलिस के पद एवं नाम से गुमराह करके व लोगों को धोखा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता रहा।

इसके बाद भी रोहित उसके परिवार के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इतना ही नहीं रोहित ने अपने पिता व भाई संजीत सिंह को अपने साथ मिलाकर लखनऊ में प्लॉट खरीदने के लिए उनके अकाउंट से फर्जी साइन करके 15 लाख रुपये अपने अकाउंट में डाल लिए। उनके बैंक अकाउंट से लेकर एटीएम कार्ड चोरी करके अपना नंबर व ईमेल आईडी डालकर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने लगा। साथ ही उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए लोगों को झांसे में लेने लगा। इन सब बातों से तंग आकर उसने तीन साल पहले रोहित राज से तलाक लिया।

इसके बाद भी रोहित राज ने उनके नाम व पद का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। उसने हाल में 6 फरवरी को गोंडा के रहने वाले अभय सिंह नामक व्यक्ति से धमकी दिलाई थी जिसमें कहा गया था कि तुम्हें सफारी से घसीट कर जान से मार देंगे, ये सब देखते हुए श्रेष्ठा ने अपनी एफआईआर में ये जिक्र किया है कि रोहित राज से उनकी जान को खतरा है।
आरोप है कि आरोपियों ने बेटे के नाम की भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाई हुई है। श्रेष्ठा की तरफ से कौशांबाी थाने पर रोहित राज, उसके पिता वकील शरण सिंह व भाई संजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights