गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के इमामबाड़ा के रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोग शादी समारोह में शामिल होने जरवल कस्बा गए थे। बुधवार की देर रात वापस लौटते समय लखनऊ बहराइच हाईवे पर चुरईपुरवा गांव के पास कार और लोडर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया। दस घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं, लोडर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

बहराइच जिले में भीषण सड़क हादसे में कार चालक की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सभी लोग गोंडा जिले से जरवल शादी समारोह में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वापस गोंडा जाते समय कार और लोडर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उसके बाद दोनों वाहन पलट गए। हादसे में घायल सबीना (18), यासमीन (52), रुबीना (35), नसरीन (40), मेहरजहां (25), उमरा (17), लजीना (12), रजा (08), जारा (03), साजिद (35) और कार चालक गोंडा कोतवाली देहात फैजाबाद रोड मनीपुर खुरासा निवासी मेराज हुसैन (50) को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने मेराज को मृत घोषित कर दिया। छह की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मेराज के चार पुत्र व दो पुत्रियां हैं। जिनमें से तीन पुत्र सऊदी अरब में रहकर काम धंधा करते हैं। मौत से परिजनों में कोहराम है। संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लोडर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से लोडर कर खड़ा कर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights