उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्या की तरह ही झांसी जिले में ऋचा नाम की महिला ने लेखपाल बनते ही अपने पति नीरज को छोड़ दिया है। दोनों ने दो वर्ष पहले लव मैरिज की थी। पति पेशे से कारपेंटर है, जिसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और सरकारी नौकरी की तैयारी करने में मदद की, लेकिन अब लेखपाल बनने के बाद पति को छोड़ दिया है।

महिला का नाम ऋचा सोनी और कथित पति का नाम नीरज विश्वकर्मा है। यह मामला चर्चित होने के बाद महिला ने मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखा है। वहीं नीरज के आरोपों पर लेखपाल की नौकरी पाने वाली ऋचा का कहना है कि उसकी शादी नहीं हुई है, नीरज उसका पति नहीं है। नीरज से उसकी दोस्ती जरूर थी,लेकिन वह जिस शादी का वीडियो दिखा रहा है, वह सब फर्जी हैं। अपने ऊपर लगाए आरोपों को ख़ारिज करते हुए ऋचा ने कहा कि उसने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई-लिखाई का खर्च स्वयं उठाया है।

हालाकिं ऋचा का यह भी कहना है नीरज उसका दोस्त था कि उसके परिजनों ने नीरज के साथ दोस्ती के चलते उसे घर से बाहर निकाल दिया था। वह मजबूर थी, इसलिए एक महीने के लिए नीरज के साथ घर पर रहने गई थी। ऋचा ने बताया कि उसने शादी नहीं की है। केवल शादी के कपड़ों में फोटो खिंचवाई थी। मेरी नीरज कोई शादी नहीं हुई है, उसने वकील को पैसे देकर फर्जी कागजात बनवाए हैं।

ऋचा ने नीरज पर आरोप लगाया कि नीरज हमेशा शराब पीकर आता था और मारपीट करता था। उसके साथ रिश्ते में थी, लेकिन वो ब्लैकमेल करता था। इधर ऋचा के परिवार वालों का भी कहना है कि उनकी बेटी की नीरज के साथ ओरछा मंदिर में विवाह करने की बात गलत है। नीरज से उनकी बेटी की बीते दो साल से कोई बातचीत नहीं है।

दरअसल बीती 10 जुलाई को लेखपाल भर्ती का नवनियुक्त प्रमाण पत्र सफल अभ्यर्थियों को बांटा जाना गया था। झांसी की रहवासी वाली ऋचा का भी चयन लेखपाल भर्ती में हुआ था, लिहाजा वह भी नवनियुक्त प्रमाण पत्र लेने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार पहुंची हुई थी। इसी बीच ऋचा का पति नीरज भी कलेक्ट्रेट पहुंच गया। ऋचा से अपने साथ चलने के लिए कहा , लेकिन ऋचा ने इंकार कर दिया। दोनों के तनाव की स्थिति को देखकर वहां मौजूद पुलिसवालों में बात संभालने का प्रयास किया, तो नीरज ने पुलिस वालों से बताया कि ऋचा उसकी पत्नी है,जिसमे लेखपाल बनने के बाद उसे छोड़ दिया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights