मुजफ्फरनगर -श्री बालाजी जयंती के आयोजन के कारण कल, गुरुवार को मुजफ्फरनगर शहर में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि कल नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में श्री बालाजी शोभायात्रा के कारण अत्यधिक भीड़ होने की संभावना के दृष्टिगत नगर क्षेत्र के समस्त बोर्ड के विद्यालयों और महाविद्यालय को बंद रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि कहीं कोई लिखित या प्रोयोगिक परीक्षा का आयोजन पहले से ही प्रस्तावित है तो उसे सुरक्षा पूर्वक आयोजित कराया जाए। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के बाहर के समस्त विद्यालय यथावत खुले रहेंगे।