प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में यूपी सरकार के मंत्री व विधायक शामिल नहीं होंगे। शीर्ष नेतृत्व के फरमान के अनुसार, जनप्रतिनिधि भी आम जनता के साथ शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े रहेंगे और वहीं से पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। यात्रा मार्ग में स्वागत के लिए पीएम के रूट पर भाजपा कार्यकर्ता नजर आएंगे। काशी की गरिमा के अनुरूप शंख ध्वनि, ढोल नगाड़े के बीच गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत किया जाएगा।
पार्टी की ओर से सिगरा स्थित तिलक प्रतिमा पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, साजन तिराहे पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मलदहिया स्थित पटेल प्रतिमा पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, तेलियाबाग तिराहे पर शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, पीएम मोदी के जनसभा स्थल सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वीआईपी गेट पर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, चौका घाट पर अजगरा विधायक टी राम, खजुरी चौराहे पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और पुलिस लाइन पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।