निकाय चुनाव से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का सबसे ज्यादा जोर बूथ मैनेजमेंट और वोटर लिस्ट में अपने वोटरों को शामिल कराने पर है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने यहां वह सुनिश्चित करें कि पार्टी समर्थक वोटरों के नाम कटने न पाएं। उधर, अखिलेश की लोक जागरण रथ यात्रा का अगला पड़ाव बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल के गढ़ हरदोई होने जा रहा है।