मेष: खर्चों के कारण अर्थ तंगी महसूस हो सकती है, लेन-देन के काम भी अलर्ट होकर करें ताकि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

वृष: टीचिंग, कोचिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, कंसलटैंसी, टूरिज्म, टूरिंग का काम करने वालों को अपने कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

मिथुन: यत्न करने पर राजकीय कामों में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

कर्क : आम तौर पर मजबूत सितारा आपको हर  फ्रंट  पर  हावी,  प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में रुचि मान सम्मान की प्राप्ति।

सिंह : सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में बाई वस्तुओं तथा पानी का मर्यादित इस्तेमाल करें, सफर भी परेशानी वाला होगा।

कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल रहेगा, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

तुला : किसी विरोधी के टकरावी मूड के कारण आपकी चिंता परेशानी बढ़ने का डर, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

वृश्चिक: किसी पैंडिंग पड़े प्रोग्राम को सुलझाने के लिए संतान का सहयोग बड़ा कारगर सिद्ध हो सकता है, मान यश की प्राप्ति।

धनु : कोर्ट कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई हो सकती है, तेज प्रभाव बना रहेगा, विरोधी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मकर: मित्र, सज्जन साथी आपके साथ सहयोग तथा तालमेल रखेंगे, कामकाजी प्रोग्रामिंग भी कुछ आगे बढ़ेगी, इज्जत मान की प्राप्ति।

कुम्भ :  सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना हितकर रहेगा।

 मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, मनोरथों, उद्देश्यों में कामयाबी मिलेगी, मगर मन भी कुछ डिस्टर्ब सा रह सकता है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights