मुज़फ्फरनगर। शहर के मेरठ रोड स्थित गांव वहलना में सर्वोत्तम रोलिंग मिल वाली गली में बने वीएस ट्रेडर्स के लोहे के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद विकराल रूप धारण किए आग पर काबू पाया है। गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान मौके पर एकत्रित हुई भीड़ के बीच आसमान से बरसती आग व तेज धूप को भी अचानक आग लगने एवं देखते ही देखते विकराल रूप धारण करने का कारण माना जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि आसमान से बरसती आग के कारण भीषण गर्मी अपने चरम पर हैं।