अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से यहां लोग आ रहे हैं। इसी क्रम में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत भी अयोध्या धाम पहुंची। इस दौरान उन्होनें यहां की सभ्यता और संस्कृति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखें।
कंगना ने कहा कि सनातन धर्म मानने वालों के लिए यह प्राण प्रतिष्ठा का दिन सबसे बड़ा होगा। 22 जनवरी रामराज्य की स्थापना होगी। निम्न मानसिकता के लोगों को इस कार्यक्रम से भी परहेज है। उन्होने कहा कि विश्व में जो महत्व वेटिकन सिटी का है वही हमारे के लिए अयोध्या का है। मंदिर में भगवान मात्र विग्रह नहीं बल्कि जागृत चेतना हैं।
अभिनेत्री कंगना रनौत शनिवार को रामनगरी पहुंच गई। उनके साथ ही वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर भी अयोध्या पहुंच गए। उन्होनेे कहा कि भगवान राम का चरित्र प्रत्येक भारतीय के दिल में जिंदा है। सनातन ही सत्य है। उन्होंने एयरपोर्ट पर जयश्रीराम के नारे भी लगाए।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व भूमि विवाद के सुप्रीम कोर्ट में मंदिर का पक्ष रखने वाले के. परासन, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष करिया मुंडा, आरएसएस के पूर्व सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी, सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, संपर्क प्रमुख रामलाल, बाबा सत्यनारायण मौर्य समेत कई संघ के कई पदाधिकारी अयोध्या पहुंच गए।