बिनौली। थाना क्षेत्र के चंदायन गांव में विवाहिता के फांसी के फंसे पर झूलकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका के पिता ने थाने पर पति सहित चार के विरुद मुकदमा दर्ज कराया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
अर्चना उम्र 32 वर्ष पत्नी विकास ने बीती चार नवंबर को कमरे में छत के पंखे के हुक से लटककर आत्म हत्या कर ली थी। सूचना पर कोतना से पहुचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में मृतका के पिता ऋषिपाल ने बिनौली थाने पर पति विकास, जेठ सोनू, जेठानी कविता, बहनोई
राजू पर उसकी पुत्री अर्चना के साथ छोटी छोटी बातों को लेकर आये दिन मारपीट करना और शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करना इससे तंग होकर उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करने को मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने कारवाई करते हुए आरोपी पति विकास पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार कर बागपत न्यायालय में पेश किया है।