पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली पर एक बोल्ड बयान दिया है। अख्तर का मानना है कि विराट को अब इंटरनेशनल क्रिकेट में महज दो फॉर्मेट पर ध्यान देना चाहिए। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से विराट कोहली ने कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, वह वनडे और टेस्ट सीरीज में तो खेल रहे हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल स्क्वॉड में फिलहाल उन्हें नहीं चुना जा रहा है। विराट कोहली ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में 186 रनों की यादगार पारी खेली थी।
अख्तर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘अगर आप एक क्रिकेटर के तौर पर मुझसे पूछें तो मुझे लगता है कि विराट कोहली को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट पर ही ध्यान देना चाहिए। टी20 उनकी एनर्जी बहुत निकाल देता है, वह काफी एक्साइटेड कैरेक्टर हैं, जब वह मैदान पर उतरते हैं, तो वह अच्छा करना चाहते हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में भी अच्छा समय निकालना चाहते हैं।’
अख्तर ने आगे कहा, ‘उन्हें टी20 क्रिकेट पसंद है, लेकिन कुछ मौके ऐसे आते हैं, जब आपको अपने शरीर के बारे में सोचना होता है। वह अभी कितने साल के हैं? 34, अभी वह कम से कम छह से आठ साल और खेल सकते हैं। अगर वह 30-50 टेस्ट और खेल जाते हैं, तो वह 25 और शतक इस फॉर्मेट में बना सकते हैं।’ अख्तर ने कहा, ‘यह देखना अहम होगा कि वह अपनी मेंटल हेल्थ को कैसे देखते हैं। खुशकिस्मती है कि वह मजबूत इंसान है, वह पंजाबी है, उसका फ्रेम ऑफ माइंड बढ़िया है। वह ध्यान लगा रहा है और अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है।’