भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन में खेला जा रहा वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। आज 5वें दिन फैंस को बेहद दिलचस्प खेल देखने को मिलेगा। ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 444 रनों का टार्गेट दिया है। टीम इंडिया ने चौथा दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 164 रन स्‍कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। अब भारत को पांचवे दिन जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है तो ऑस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। भारत की पहली पारी में 89 रन की शानदार पारी खेलने वाले 20 रन पर नाबाद हैं तो विराट कोहली 44 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
भारतीय टीम ने चौथे दिन 444 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल, कप्‍तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवा दिए हैं। अब भारत के पास 7 विकेट हैं। चौथे दिन पिच से गेंदबाज़ों कुछ खास मदद नहीं मिली। कुछ ऐसा ही पांचवें दिन भी होने की उम्‍मीद है। अगर ऐसा ही हुआ और विराट के साथ अजिंक्‍य बड़ी साझेदारी करने में कामयाब हुए तो टीम इंडिया से आईसीसी ट्रॉफी दूर नहीं है।
उल्‍लेखनीय है कि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया के ज्‍यादातर बड़े बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। इसमें रोहित शर्मा 15, शुभमन गिल 13, चेतेश्वर पुजारा 14 और विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि अजिंक्‍य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।

बता दें टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 469 रन बना डाले। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की और टीम इंडिया को 444 रनों का टार्गेट दिया। भारत ने चौथे दिन तीन विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। आज पांचवें दिन भारत को खिताब जीतने के लिए 280 रन की दरकार है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights