भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले जगदीश श्रीयाम उइके को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के उइके पिछले माह 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है। उसकी धमकी के चलते कई उड़ानें देरी से उड़ी तो कई को रद्द करना पड़ा। हालांकि जगदीश का तर्क है कि ये सब उसने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करने के उद्देश्य से किया। इसके पीछे कोई और मकसद नहीं है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। 35 वर्षीय जगदीश खुद को लेखक बताता है। उसने एक किताब भी लिखी है, जिसकी भूमिका वह पीएम नरेंद्र मोदी से लिखवाना चाहता था। जगदीश को जानने वाले बताते हैं, वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है।
पुलिस ने उइके के ईमेल से जुड़ी जानकारी जुटाई। डीजीपी श्वेता खेडकर की अगुवाई में नागपुर पुलिस ने उसकी पहचान और ठिकाना खोज निकाला। इसके बाद उसके आइपी एड्रेस को ट्रैस कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देेने के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार को 24 वर्षीय फातिमा खान को हिरासत में लिया है। शनिवार को मुंबई पुलिस को वाट्सऐप पर अज्ञात नंबर से सीएम योगी के लिए यह धमकी भरा संदेश मिला था। इसमें धमकी दी गई कि यदि उन्होंने 10 दिन में सीएम पद से इस्तीफा नहीं दिया तो एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की तरह मार दिए जाएंगे।