उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा विपक्षी गठबंधन राजनीति के लिए उत्सुक लोगों का एक समूह है, जिन्हें सत्ता की भूख है। इसी दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत का भी दावा किया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे कभी मध्यस्थता नहीं बनेगी और कभी कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष उन लोगों का एक समूह है जिन्हें सत्ता की भूख है।  भारतीय जनता पार्टी जन-जन के कल्याण के लिए PM नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लेकर चल रही है। इसी दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्विटर की बायो बदलने के सवाल पर भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि हम जनता के लिए काम करते हैं और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जो कहा मैं उसे स्वीकार करता हूं। इसके लिए उन्हें धन्यवाद भी देता हूं।

बता दें कि ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव की एक तस्वीर पर तंज करते हुए कहा था कि वह कूदने में इतने अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लेना चाहिए। इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सर्वेंट डिप्टी सीएम की बातों का जवाब नहीं देते। दरअसल, जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने के लिए अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के अन्य नेता जेपीएनआईसी पहुंचे थे। लेकिन जेपीएनआईसी के मेन गेट पर ताला जड़ा हुआ था. ताला बंद होने के कारण अखिलेश यादव जेपीएनआईसी का गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए थे। इसी पर डिप्टी सीएम ने तंज कसा था।

अखिलेश के तंज पर ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर पलटवार करते हुए अपने नाम के आगे ‘सर्वेंट ब्रजेश पाठक’ लगा लिया है। उन्होंने तंज भरे लहजे में उनका न केवल आभार जताया है बल्कि यह भी कहा कि ‘मैं जनता की सेवा करता हूं जबकि अखिलेश यादव जी तो राजाओं की तरह व्यवहार करते हैं।” इससे पहले एक वीडियो के जरिए डिप्टी सीएम ने कहा कि ”मैं अखिलेश यादव जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम कहा है। यह सही है कि मैं जनता के सेवक के रूप में और नौकर के रूप में काम करता हूं। जबकि अखिलेश जी राजघरानों से आते हैं। राजा की तरह व्यवहार करते हैं। उनके पिता कई बार सीएम रहे हैं. वह खुद सीएम रहे हैं। मैं अखिलेश जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे सर्वेंट डिप्टी सीएम माना है. बहुत-बहुत आभार।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights