कुछ महीने पहले तक सड़कों पर संघर्ष कर रही विनेश फोगाट कुश्ती के मैट पर ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की 50 किग्राम कैटेगरी के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। सोशल मीडिया पर इस वक्त उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं। नेता-अभिनेता हर कोई विनेश को बघाई दे रहा है। इसी बीच BJP सांसद कंगना रनौत ने रेसलर की जीत पर अपना रिएक्शन दिया है।
एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से BJP सांसद कंगना रनौत ने रेसलर विनेश फोगाट की इस बड़ी जीत पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘भारत को उसका पहला गोल्ड मिलने की दुआ कर रही हूं। विनेश फोगाट ने एक वक्त पर आदोंलन में हिस्सा लिया था, इसमें विनेश ने कहा था ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’। इसके बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। साथ ही उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सहूलियतें मिलीं, यही लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है।’