खतोली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी एवम मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शशि भारद्वाज पत्नी संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य पंडित छोटन लाल आई टी आई तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर कविता वर्मा के द्वारा रीवन काटकर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में एम एससी केमिस्ट्री की छात्रा कुमारी शफक पुत्री मोहम्मद इरशाद अहमद अशोक मार्किट खतौली को मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर में टॉप 10 में तृतीय स्थान पाने के लिए प्राचार्या डॉक्टर कविता वर्मा द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शशि भारद्वाज द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा तथा प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने सभी छात्राओं को मेहनत से पढ़ाई करने पर बल दिया। वही आने वाले सत्र के लिए उनका स्वागत किया।
महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी में यूजी पीजी की सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। सभी छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें बीकॉम फर्स्ट सेम की महक, बीएससी फर्स्ट सेम की प्राची चौहान , बीए फर्स्ट सेम की शगुन शर्मा ,एम एससी फर्स्ट सेम की अक्षिता बैसला मिस फ्रेशर चुनी गई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर कविता वर्मा को पी एचडी की उपाधि प्राप्त होने पर उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, जिसमें समस्त स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्य, पारुल, प्रियंका वर्मा,कोमल बैस्ला,स्नेहा,साधना सोम,रीना देवी,राधिका,अनिता देवी,आयुषी,मुस्कान वर्मा,प्रियांशी,प्रिया,संध्या,रवीश,विमला शर्मा,रोहित राठी, संजीव कुमार,संजय वर्मा,प्रशांत,शक्ति सिंह,प्रभात पुंडीर,अंकित,रामकिशन,शकुंतला,सुनीता,बबली,कमलेश आदि का विशेष सहयोग रहा।