मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र की प्रेमपुरी काॅलोनी में विद्युत विभाग टीम ने एक घर में विद्युत चोरी पकड़ ली। इससे नाराज बाप-बेटे और एक अन्य ने टीम पर हमला कर दिया। लाइनमैन पर धारदार हथियार से भी हमला किया। काॅलोनी में हंगामा हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
शामली रोड बिजलीघर के एसडीओ इंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में जेई दिलीप यादव, लाइनमैन मनोज कुमार, पंकज, आरिफ, गौरव, राम कुमार वर्मा, सौरभ की टीम मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे प्रेमपुरी काॅलोनी में विद्युत चोरी पकड़ने पहुंचे। इस टीम ने पप्पू के घर में विद्युत चोरी पकड़ ली। आरोप है कि जैसे ही टीम वहां से चली, तभी घर मालिक पप्पू, उसका बेटा राहुल और परिचित अटमपाल ने अभद्रता की। मारपीट शुरू कर दी।
लाइनमैन राम कुमार को पीटा गया। धारदार हथियार से हाथ पर वार किया। हमले से बचते हुए किसी तरह टीम शहर कोतवाली पहुंची। अधिकारियों को भी सूचना दी गई। दिन निकलने पर जेई दिलीप यादव ने शहर कोतवाली में पप्प, राहुल व अटमपाल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।