कानपुर के किदवई नगर में भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि विकास सबका,सबका साथ भी लेंगे लेकिन गुंडागर्दी फैलाने की छूट किसी को नहीं देंगे। इसके लिए फिर कितना भी बड़ा कठोर कदम क्यों ना उठाना पड़े।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा वह किया भी है।हम लोग जो कहते हैं वह करते भी हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आधी आबादी को सम्मान देने के लिए ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ को संसद से पारित करा के मातृशक्ति के सशक्तिकरण और सम्मान को स्वर्ण अक्षरों से फिर से आने वाली पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा के रूप में प्रस्तुत कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज विकास हर गांव,हर जनपद, हर क्षेत्र में न केवल दिख रहा है, बल्कि लोग उसका आनंद भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास सबका, सबका साथ भी लेंगे। लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं करेंगे। अराजकता पैदा करने व गुंडागर्दी व अव्यवस्था फैलाने की छूट किसी को नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दीपावली के दिन से हम लोग प्रदेश के हर घर में, हर देव स्थल पर दीपोत्सव के कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगे और यह कार्यक्रम हमारा तब तक लगातार चलना चाहिए जब तक श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम अपने स्वयं के भव्य मंदिर में विराजमान न हो जाएं।