वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे करीब 700 यात्रियों को शनिवार को हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दो आईएल-76 विमान से कुल 514 यात्रियों को जम्मू से लेह पहुंचाया गया जबकि इसी श्रेणी के एक विमान से 223 लोगों को श्रीनगर से लेह रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी के साथ इस सप्ताह करीब 1,251 लोगों को हवाई मार्ग से जम्मू और कश्मीर एवं लद्दाख पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सोमवार को एएन-32 विमान जिसे कारगिल कूरियर भी कहते हैं से 331 यात्रियों को जम्मू-कश्मीर से कारगिल पहुंचाया गया था।
वायुसेना ने भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के बाद 22 जनवरी को कारगिल कूरियर सेवा की शुरुआत की थी। कारगिल कूरियर सेवा फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए जम्मू और श्रीनगर के बीच सप्ताह में तीन दिन और श्रीनगर और कारगिल के बीच सप्ताह में दो बार संचालित की जाती है।