गृह मंत्रालय ने मुकेश सिंह को इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात किया है। उन्हें डेप्युटेशन पर यह तैनाती दी गई है। गृहमंत्रालय की ओर से एक आदेश के जरिए इस सूचना दी गई है। बता दें कि मुकेश सिंह 1996 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल पांच साल के लिए है।
बता दें कि इससे पहले मुकेश सिंह जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल थे। उन्हे 14 अगस्त 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था। इसके बाद 20 जनवरी 2021 में मुकेश सिंह को एडीजीपी के पद पर प्रमोट कर दिया गया। गृहमंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि जम्मू के एडीजीपी को आईटीबीपी के आईजी के तौर पर डेप्युटेशन पर नियुक्त किया जाता है।
नई तैनाती के आदेश के बाद मुकेश कुमार ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाए ताकि वह केंद्र की ओर से दी गई नई जिम्मेदारी को संभाल सकूं। बता दें कि आईटीबीपी भारतीय अर्ध सैनिक बल है जिसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में की गई थी।
शुरुआत में आईटीबीपी की मुख्य जिम्मेदारी हिमालय तक सीमित थी, लेकिन समय के साथ नई चुनौतियों का सामना करने की उन्हें ट्रेनिंग दी गई। 1982 में एशियाड में आईटीबीपी ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। जवानों को स्टेडियम की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। जहां अलग-अलग देशों के लोग हिस्सा लेने के लिए आए थे।