वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ‘वक्फ बोर्ड बिल 2024 जो संसद में पेश किया गया है, उसे रद्द कर दिया गया है।’ इस वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि अगर वक्फ बिल पेश हो गया तो मस्जिद, कब्रिस्तान ,दरगाह, मदरसा छीन जाएगी।

इस वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और सांसद सांसद निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये नफरत पैदा करने की कोशिश की है और झूठे वादे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह खुद वक्फ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति के सदस्य हैं। इसलिए इस वीडियो के देख उनका मन विचलित है।

वायरल वीडियो में लाउडस्पीकर पर कहा जा रहा है,

”वक्फ बोर्ड बिल 2024 जो संसद में पेश किया गया है, उसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है। पास नहीं हुआ। फिलहाल ये जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास मौजूद है। जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी ने हमसे राय मांगी है। इसलिए तमाम लोगों से अपील है कि सब अपनी-अपनी राय पेश करें। घर का कोई भी मेंबर खाली ना रहे, बच्चे-बच्चे के पास मोबाइल है, अपने फोन के जरिए से, इस बिल के खिलाफ राय पेश करें। याद रखिए ये बिल अगर पास हो गया तो, हमारी मस्जिद छीन जाएगी, मजार छीन जाएंगे, कब्रिस्तान छीन जाएंगे, वक्फ बोर्ड की लाखों की तदाद में जो प्रोपर्टी है, वो सब छीन जाएगी। आप ईमले के जरिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को अपना सुझाव दें।”

वक़्फ़ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास विचाराधीन है ।मैं ख़ुद इसका सदस्य हूँ,यह वीडियो देखकर मन विचलित है।पूरे बिल को कम से कम 100 बार पढ़ चुका,इस बिल की कौन सी धारा में मस्जिद,क़ब्रिस्तान ,दरगाह,मदरसा पर सरकार क़ब्ज़ा करने का क़ानून ला रही है? झूठ की बुनियाद,वोट बैंक… pic.twitter.com/RkPdLG3XiY

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 9, 2024 ” data-loaded=”true”>

वक़्फ़ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास विचाराधीन है ।मैं ख़ुद इसका सदस्य हूँ,यह वीडियो देखकर मन विचलित है।पूरे बिल को कम से कम 100 बार पढ़ चुका,इस बिल की कौन सी धारा में मस्जिद,क़ब्रिस्तान ,दरगाह,मदरसा पर सरकार क़ब्ज़ा करने का क़ानून ला रही है? झूठ की बुनियाद,वोट बैंक… pic.twitter.com/RkPdLG3XiY

— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 9, 2024

सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”वक्फ संशोधन विधेयक संसद की संयुक्त समिति के पास विचाराधीन है। मैं खुद इसका सदस्य हूं, यह वीडियो देखकर मन विचलित है।”

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ”पूरे बिल को कम से कम 100 बार पढ़ चुका, इस बिल की कौन सी धारा में मस्जिद, कब्रिस्तान ,दरगाह, मदरसा पर सरकार कब्जा करने का कानून ला रही है? झूठ की बुनियाद, वोट बैंक की राजनीति व मोदी विरोध की अंधी राजनीति ने देश के एक वर्ग विशेष के मन में लगातार नफरत पैदा करने की कोशिश की है।”

निशिकांत दुबे ने आगे कहा, ”काश वक्फ जिसकी बुनियाद पैगंबर मोहम्मद साहब ने गरीबों के लिए रखी, वक्फ की पहली कमिटि गैर मुस्लिम ने बनाई, उनके आदेश पर मुस्लिम समाज गरीब मुसलमानों के हित में सोचकर कमिटि को बताता।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights