संसद में सोमवार को मणिपुर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान राज्यसभा और लोकसभा को कई बार स्थगित करना पड़ा। वहीं विपक्ष की मांग पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है।
लोकसभा में बोलते हुए शाह ने कहा कि मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें। ये महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 25 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थिगित की गई।