लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आगरा पुलिस ने दहशत फैलाने के इरादे से बनाए जा रहे अवैध तमंचों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से बने हुए तमंचे व अधबने तमंचे बरामद किया है। साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
एडिशनल सीपी केशव चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पथौली क्षेत्र में बिचपुरी रोड पर रिद्दी एंक्लेव के पास एक खंडहर में अवैध तमंचे बनाने की फैक्ट्री चल रही है। खंडहर से 3 अभियुक्तों को तमंचे, अधेबने तमंचे और तमंचे बनाने के इक्वीपमेंट के साथ गिरफ्तार किया। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि घुमंतू जाति के हैं। कहीं भी तंबू गाड़कर घर बनाकर रहने लगते थे। लोहे का सामान बनाने का काम करते हैं। इसलिए सारे इक्वीपमेंट हैं। इन्हीं से तंबू में ही तमंचे बनाते थे, जिससे पुलिस को शक न हो। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्त मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, जिनका नाम महेंद्र सिंह, आजाद सिंह और प्रेम सिंह शामिल हैं। ये लोग 2 घंटे में तमंचा बनाकर दे देते थे। एक तमंचा बनाने में लागत 1500 रुपये आती थी, जिसे यह चार से पांच हजार रुपये में बेच देते थे।
एडिशनल सीपी का कहना आगरा के अलावा इनके आसपास के जिलों में भी ग्राहक आते थे जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा तक के ग्राहक आते थे। जिन्होंने अभी तक इनसे तमंचे खरीदे हैं उन्हें भी चिह्नि कर कार्रवाई की जाएगी। टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।