लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है। निकाय चुनाव में हुई जीत से उत्साहित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि इस जीत से नगरीय विकास में तेजी आएगी और जनता के इस फैसले से यूपी और निखरेगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस जीत से लोकसभा में UP की सभी 80 सीटें जीतने के संकल्प को मजबूती मिलेगी।