बीजेपी के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी लखनऊ के डीएवी कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल की उपलब्धियां गिनाईं।इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना और बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
मनोज तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन 9 वर्षों के गरीब कल्याण को समझना है, तो नमो एप का अध्ययन कर लें। जिस पर प्रधानमंत्री आफिस से हर एक जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा, “बीते 9 साल में विकास कार्यों में हमने कोई भेदभाव नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे कि देश की सारी समस्या हमने खत्म कर दी है, अभी और बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव में भले ही विरोधी पार्टियों का गठबंधन हो लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश की जनता से गठबंधन है।