समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वैसे तो हमेशा ही बीजेपी सरकार पर हमलावर नजर आते हैं, लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है और कहा कि हर जगह सिर्फ कौन किस दल का है, यह देखकर उस पर मुकदमे लग रहे हैं. सिर्फ प्रतापगढ़ में 40 से ज्यादा प्रधानों पर मुकदमे दर्ज हैं क्योंकि वे लोकसभा की तैयारी कर रहे हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पहले तो सरकार बेईमानी करती है और अगर आप उसके खिलाफ खड़े हो जाएं तो आप पर मुकदमे करती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार के 6 साल हो गए हैं, लेकिन नौजवानों को नौकरी, रोजगार अभी तक नहीं मिला.
इतना ही नहीं रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरिफ और सारस की दोस्ती को लेकर भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये दूसरों के दुख से सुखी होने वाले लोग हैं, सारस तक की ख़ुशी इनसे देखी नहीं गयी. ये पक्षियों तक की खुली उड़ान के ख़िलाफ़ हैं, ये भला इंसान की आज़ादी की बात क्या करेंगे.
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि छह साल पूरा कर अपनी छठी मनाने वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार की उपलब्धि केवल बुल और बुलडोज़र ही है. अखिलेश यादव ने अतीक अहमद की गाड़ी पलटने को लेकर पूछे गए सवाल पर भी बड़ी प्रतिक्रिया थी. दरअसल, उनसे जेपीएस राठौड़ के बयान ‘तैयार रहें’ के बारे में पूछा गया था जिस पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने मंत्री को बता दिया होगा कि कहां और कब गाड़ी पलटेगी.