मऊ के एक निजी सभागार में आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर रावण मऊ पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन किया साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जोर से नारा लगाने जय भीम करने और हल्ला करने से कोई कार्यकर्ता नहीं हो जाता है और ना ही कोई विचारधारा आगे बढ़ती है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि, समझदारों की भीड़ में अगर कोई अच्छे कपड़े पहन कर बैठ जाए तो वह तब तक नहीं समझ में आता जब तक वह कुछ बोलना या करता नहीं इसलिए अच्छे काम और बातों से आप अपनी विचारधारा को आगे बढ़ाएं।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर रावण ने कहा कि, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय सम्मेलन हम पूरे प्रदेश भर में कर रहे हैं और हर लोकसभा सीटों पर क्या राजनीतिक एवं सामाजिक समीकरण है उसका विवरण कार्यकर्ताओं से लिया जा रहा है।
इंडिया एलाइंस में जो जरूरी बातें हैं उन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार हो रहा है और हमारा लक्ष्य की केंद्र में जो भाजपा सरकार है, उसमें गरीब और गरीब होता जा रहा है अमीर और अमीर होता जा रहा है महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा इस समय दांव पर लगी हुई है। गरीब मजदूर किसान व्यापारी सभी इस समय काफ़ी परेशान इसलिए हमारा पूरा प्रयास है इस भाजपा सरकार को पूरी ताकत के साथ रोकना।
आज समय है भाजपा सरकार से सीधे टकराने की सीबीआई ED जैसे संस्थानों से न डरने की।
नेता का व्यक्तिगत हित समाज से बड़ा नहीं हो सकता और नेता अगर अपने आप को समाज से ऊपर समझता है तो यह लोकतंत्र के लिए अभिशाप है। हमें भाजपा की सरकार से डर कर नहीं डटकर मुकाबला करना है और हर सवालों का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
आज समय है भाजपा सरकार से सीधे टकराने की सीबीआई ED जैसे संस्थानों से न डरने की।
नेता का व्यक्तिगत हित समाज से बड़ा नहीं हो सकता और नेता अगर अपने आप को समाज से ऊपर समझता है तो यह लोकतंत्र के लिए अभिशाप है। हमें भाजपा की सरकार से डर कर नहीं डटकर मुकाबला करना है और हर सवालों का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।