लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने की जानकारी एनआईए प्रवक्ता ने दी। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने पूरक आरोप पत्र में बिश्नोई गिरोह के तीन सदस्यों को नामजद किया है। पूरक आरोप पत्र में प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का एक प्रमुख सदस्य लखबीर सिंह उर्फ ’लांडा’ और बंबीहा गिरोह के नौ सदस्य शामिल हैं।
दरअसल, पिछले साल 26 अगस्त को दर्ज किए गए दोनों मामलों में एनआईए कुल 33 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। सप्लीमेंट्री चार्ज शीट में दिलीप कुमार विश्नोई उर्फ भोला और सुरेंद्र सिंह उर्फ चीकू का भी नाम है। एनआईए के मुताबिक बीकेआई का सदसल्य लखबीर सिंह उर्फ लांडा लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का करीबी सहयोगी है। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि लांडा के अलावा बंबीहा गैंग के कुल 9 सदस्यों को नाम आरोप पत्र में है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर से जुडे मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने आतंकवादी-गैंगस्टर के बीच साठगांठ के मामले में 7 अपराधियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। भगोड़ा घोषित हुए आरोपियों में आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के सक्रिय सदस्य अर्शदीप डाला का भी नाम शामिल है।