मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अरेरा हिल पुलिस थाने के निरीक्षक मनोज पटवा ने बताया कि यह प्रतिमा यहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह के निकट स्थित है। पटवा ने कहा, ‘‘जहांगीराबाद कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष यशवंत यादव की शिकायत पर हमने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 298 के तहत मामला दर्ज किया है और 35 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसने हमें बताया है कि जब उसने यह कृत्य किया तो वह नशे में था।