झारखंड के लातेहार जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद दो माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।उनके पास से हथियार एवं गोला बारूद भी जब्त किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात हेरहंज थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ जंगल में पुलिस और प्रतिबंधित माओवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सदस्यों के बीच गोलीबारी हुई।
लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव ने बताया कि उन्हें सिकित-बंदुआ जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, पुलिस दल को देखते ही माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जबावी कार्रवाई की।
हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर माओवादी जंगल में भाग गए, लेकिन उनके दो साथी पकड़े गए। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन की तीन राइफलें, 96 कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया।