जम्मू-कश्मीर पुलिस  ने शनिवार को कहा कि उसने मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले से चार परफ्यूम आईईडी के साथ लश्कर-ए-तैयबा  से जुड़े एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कहा, “लश्कर के एक आतंकी सहयोगी यासिर अहमद इट्टू पुत्र अब रशीद इट्टू निवासी गुलशनाबाद, कैमोह को बटमालू बस स्टैंड से 4 परफ्यूम आईईडी के साथ गिरफ्तार किया गया।”

पुलिस ने कहा कि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5, आईए अधिनियम की धारा 7/25 और यूएलएपी अधिनियम की धारा 13,23 के तहत एफआईआर संख्या 77/2023 दर्ज की गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights