लखनऊ में हज हाउस के बाहर ट्रेलर ने कई गाड़ियों में टक्कर मार दी। दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में DCM के नीचे दोनों युवक दब गए। क्रेन की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले गए। मौके पर पहुंची सरोजनी नगर पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। मृतक युवक हज के लिए जाने वाले परिवार के लोगों को छोड़ने आए थे। हादसा रात करीब 3:30 बजे हुआ है।
मृतकों की शिनाख्त मोहम्मद आसिफ (33) और मोहम्मद फिरोज (35) के रूप में हुई है। दोनों आजमगढ़ के मोहल्ला पूरा रानी, थाना मुबारकपुर के रहने वाले थे। मृतक आसिफ के पिता जहरुल हसन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।