लखनऊ। लखनऊ के कैंट में छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए डॉयल 112 के सिपाही सआदत अली को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। आरोपी सिपाही को निलंबित किया जा चुका है। अब उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर कैंट राजकुमार ने बताया कि बुधवार सुबह मोहनलालगंज से ड्यूटी कर लौट रहे सिपाही सआदत अली को तेलीबाग में छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था।