उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा लखनऊ के मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज और काशीश्वर इंटर कॉलेज में आयोजित की जा रही है। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले हर परीक्षार्थी को सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।
मौके पर सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर आलोक राव दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर मौजूद रहे। उन्होंने परीक्षार्थियों की चेकिंग और प्रवेश प्रक्रिया का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो।
इसके साथ ही डीसीपी दक्षिणी ने भी दोनों परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीसीपी ने मौके पर मौजूद एसीपी और इंस्पेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।